8. मानव पर्यावरण अंता क्रिया लद्दाख प्रदेश में जन जीवन
Manav paryavaran anta kriya ladakh pradesh me jan jivan
यहाँ वर्ग-7 के पुस्तक “हमारी दुनिया-2” के अध्याय-8. “मानव पर्यावरण अंता क्रिया लद्दाख प्रदेश में जन जीवन(Manav paryavaran anta kriya ladakh pradesh me jan jivan)” से कुछ महत्वपूर्ण अति लघु उत्तरीय प्रश्न-उत्तर लिया गया है जो कि कक्षा-7 तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगे।
1. लद्दाख की जलवायु कैसी है?
शुष्क
2. लद्दाख की जलवायु शुष्क है क्योंकि लद्दाख
हिमालय की वृष्टि छाया में है
3. लद्दाख में पाया जाने वाला प्रमुख जानवर है
याक
4. कश्मीर से लद्दाख होते हुए तिब्बत को जोड़ता है
काराकोरम दर्रा
5.सिंधु, श्योक,नुब्रा, छो आदि नदियां बहती है
लद्दाख में
6.खा- पा- चान किस क्षेत्र का स्थानीय नाम है
लद्दाख
7.खा- पा- चान का अर्थ है
हिम भूमि
8.लद्दाख क्षेत्र की सामान्य ऊंचाई है
3600 मीटर
9.अच्छे किस्म का जीरा किस घाटी में होता है
द्रास घाटी में
10. काराकोरम दर्रा कश्मीर को जोड़ता है
तिब्बत से
11.बड़े बुद्ध मठों को कहते हैं
गोम्पा
12.हेमिस, थिकसे ,लामायूरु किस क्षेत्र के प्रसिद्ध बौद्ध मठ है
लद्दाख
13.ईरानी प्रजाति के लोग ‘ बाल्टोरा’ किस क्षेत्र के मुसलमान हैं
लदाख( कारगिल)
14. मंगोल प्रजाति के लोग जो लदाख में रहते हैं वह किस धर्म के अनुयाई
है
बौद्ध धर्म के अनुयाई
15. लद्दाख किस पठार का हिस्सा है
तिब्बत का पठार
Leave a Reply