2. चट्टान एवं खनिज
Chattaan evam khanij
यहाँ वर्ग-7 के पुस्तक “हमारी दुनिया-2” के अध्याय-2. “चट्टान एवं खनिज(Chattaan evam khanij)” से कुछ महत्वपूर्ण अति लघु उत्तरीय प्रश्न-उत्तर लिया गया है जो कि कक्षा-7 तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगे।
1. चट्टाने मुख्यतः कितने प्रकार की होती है?
उत्तर- 3
2. चट्टानों के मुख्य प्रकार कौन-कौन से हैं?
उत्तर- आग्नेय(IGNEOUS), अवसादी(SEDIMENTARY, रूपांतरित( METAMORPHIC)।
3. पिघला हुआ पदार्थ पृथ्वी के अंदर से धरातल पर आने के क्रम में धरातल पर या धरातल के निचे जम जाता है उसे किस प्रकार के चट्टान कहते हैं?
उत्तर- आग्नेय चट्टान।
4.पृथ्वी के अंदर जमे आग्नेय चट्टानों के रवे बड़े होते हैं, इसका उदाहरण है?
उत्तर- ग्रेनाइट।
5.पृथ्वी के ऊपर आग्नेय चट्टानें जल्दी की रवे महीन होते हैं? जैसे-
उत्तर- बेसाल्ट एवं अव्सीडीयन।
6.अवसादो या तलछटो के जमाव से बनी चट्टान को कहते है?
उत्तर- अवसादी चट्टान (Sedimentry rock)।
7.पानी के अन्दर तलछटो के जमाव से बनी चट्टान के उदहारण हैं?
उत्तर- चुना पत्थर।
8. पानी के बाहर महीन अवसाद के परत दर परत जमने से बनी अवसादी चट्टान के उदाहरण हैं?
उत्तर- बालू पत्थर, सेल।
9. किस चट्टान को परतदार चट्टान भी कहते हैं?
उत्तर- अवसादी(SEDIMENTARY)।
10.रूपांतरित चट्टान के उदाहरण है?
उत्तर- संगमरमर।
11. जब आग्नेय या परतदार चट्टाने ताप या दाब या दोनों के कारण इसके गुण में बदलाव हो जाता है तो उसे कहते हैं?
उत्तर- रूपांतरित चट्टान(METAMORPHIC)।
12.चूना पत्थर अधिक ताप एवं दाब के कारण किस चट्टान में परिवर्तित होता है?
उत्तर- संगमरमर।
ग्रेनाइट अधिक ताप एवं दाब के कारण नाइस में बदल जाता है इसे कहते हैं?
उत्तर- कायांतरित चट्टान।
14. सेंधा नमक किस चट्टान का उदाहरण है?
उत्तर- अवसादी चट्टान(SEDIMENTARY ROCK)।
15.अत्याधिक………… एवं…………… के कारण चट्टानों के लक्षण बदलते हैं?
उत्तर- ताप एवं दाब।
Leave a Reply