कहाँ, कब और कैसे (Class- 7) Chapter-1
1. 16वीं शताब्दी के आरंभ में किसने “हिंदुस्तान” शब्द का प्रयोग किया?
2. बिहार राज्य के लिए सबसे पहले किसने “अर्ज-ए-बिहार” नाम दिया?
3. सबसे पहले(100 ई..) कागज कहां बनाया गया?
4. भारत में कागज का प्रयोग कब किया गया?
5.अरबी पकवाने(जिसे मुसलमानों ने अपने साथ भारत लाया) है
6. इस्लाम धर्म के अनुयायी को कहते हैं
7. किस मत(धार्मिक मत) को मानने वाले कपाल(खोपड़ी) को धारण करते हैं एवं कपाल में ही भोजन करते हैं-
8. इसमें कौन भक्ति आंदोलन के प्रनेता थे?
9. बिहार के प्रसिद्ध हिंदी भक्ति कवियों में किनका नाम उल्लेखनीय हैं?
10. चेरो(जनजातीय समूहों का) राजवंश बिहार के किन-किन क्षेत्रों में फैले हुए थे?
11. ऐसा स्थान जहां दस्तावेजों एवं पांडुलिपियों को संग्रहित किया जाता है
12. खुदाबख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी जो कि मध्यकालीन भारत को जानने एवं समझने का एक प्रमुख केंद्र है कहां पर स्थित है?
13. किताब के पन्नों पर बने लघु चित्रों को कहते हैं !
14. कल्हण की “राजतरंगिणी” में किस क्षेत्र के इतिहास का वर्णन है?
15. अलबिरूनी की पुस्तक “तहकीक-ए-हिंद(तारीख-उल-हिन्द)” से उस समय की --------- की जानकारी मिलती है
16. ‘मिन्हाज-उस-सिराज’ के पुस्तक “तबकात-ए-नासिरी” में किसकी जानकारी मिलती है?
17. ‘जियाउद्दीन बर्नी’ की पुस्तक जिसमें तुगलक वंश के राजनीतिक एवं सामाजिक विवरण है उसका नाम है
18. बाबर की आत्मकथा “तुजुब-ए-बाबरी”(तुर्की भाषा) का फारसी अनुवाद है !
19. अबुल फजल ने------ की रचना की !
20. मोरक्को यात्री ‘इब्नबततुता’ का यात्रा वृतांत है !
21. इब्नबततुता जिस समय हिंदुस्तान आया उस समय यहां का शासक कौन था?
22. सिक्कों का अध्ययन क्या कहलाता है?
23. शेरशाह सूरी का मकबरा कहां स्थित है?
24. शेरशाह सूरी ने ------ के सिक्के चलाएं !
25. बैकतपुर का शिव मंदिर एवं रोहतासगढ़ का हरिश्चंद्र मंदिर का निर्माण का यश राजा------ को जाता है
26. मोहम्मद तुगलक ने सन् 1328 ई. में अपनी राजधानी दिल्ली से कहां ले गई ?
27. मोहम्मद तुगलक के बारे में लिखी एसामी की किताब है
28. तारीख-ए-फिरूज शाही किसने लिखा?
29. -------- लोगों द्वारा भारत में एक नया धर्म का आगमन हुआ !
कहाँ, कब और कैसे (Class- 7) Chapter-1
You got {{userScore}} out of {{maxScore}} correct
{{title}}
{{image}}
{{content}}
Leave a Reply