धातु एवं अधातु(दशम वर्ग) Chapter-3
1. धातुओं में एक विशेष प्रकार की चमक होती है जिसे कहते हैं
2. कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है इस गुणधर्म को कहते हैं
3. धातुओं को पतले तार के रूप में खींचा जा सकता है इस गुणधर्म को कहते हैं
4. सबसे अधिक तन्य धातु है
5. अधिकांश धातुएं विद्युत तथा ऊष्मा के
6. गैलियम और सीजियम का गलनांक
7. कुछ तत्व विभिन्न रूपों में पाए जाते हैं जिसके प्रत्येक रूप को
8. हीरा तथा ग्रेफाइट किस तत्व के अपररूप है ?
9. अधिकांश अधातुएँ ऑक्साइड प्रदान करते हैं जो जल में घुलकर
10. इनमें से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है?
11. कार्बन का कौन सा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है?
12. कुछ धातुओं के ऑक्साइड अम्ल तथा क्षारक दोनों से अभिक्रिया करके लवण तथा जल प्रदान करते हैं ऐसे ऑक्साइड कहलाते हैं
13. सोडियम को सुरक्षित रखने के लिए किस द्रव में डुबो-कर रखा जाता है ?
14. एनोडीकरण में हम एलमुनियम के ऊपर एक परत बनाते हैं
15. सोडियम, मैग्नीशियम के अपेक्षाकृत
16. मैग्नीशियम शीतल जल के साथ
17. निम्नलिखित में से कौन सा द्रव गोल्ड(सोना) एवं प्लैटिनम को भी गलाने में समर्थ हैं?
18. क्लोरीन के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
19. एक्वा रेजिया में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल किस अनुपात में होते हैं?
20. सोडियम क्लोराइड(साधारण नमक) का गलनांक एवं क्वथनांक है
21. आयनिक यौगिकों का गलनांक एवं क्वथनांक काफी
22. आयनिक यौगिकों का जलीय विलयन विद्युत का
23. जिस खनिज से किसी धातु का निष्कर्षण लाभकारी होता है उस खनिज को उस धातु का
24. अयस्क में उपस्थित अशुद्धियों को
25. मरकरी(पारा) का एक अयस्क है
26. सल्फाइड अयस्क को वायु की उपस्थिति में अधिक ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है इस प्रक्रिया को कहते हैं
27. कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में अधिक ताप पर गर्म करने से यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है यह प्रक्रिया कहलाती है
28. आयरन ऑक्साइड के साथ एलुमिनियम की अभिक्रिया का उपयोग रेल पटरियों एवं मशीनी पुर्जो की दरारों को जोड़ने के लिए किया जाता है इस अभिक्रिया को कहते हैं
29. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अविलेय अशुद्धियां एनोड तली पर निक्षेपित हो जाती हैं जिसे कहते हैं
30. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को
31. विद्युत अपघटनी परिष्करण में कैथोड बनाया जाता है
32. लोहे के ऊपर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को कहते हैं
33. सोल्डर मिश्रातु है
34. सोने की शुद्धता मापी जाती है
धातु एवं अधातु(दशम वर्ग) Chapter-3
You got {{userScore}} out of {{maxScore}} correct
{{title}}
{{image}}
{{content}}
Leave a Reply